स्वतंत्रता दिवस [15 Aug] के बधाई मैसेज और फोटो

इस साल हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। हालांकि इस बार जश्न-ए-आजादी का कार्यक्रम कोरोना महामारी के चलते कुछ बदला बदला सा जरुर होगा।

15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

15 अगस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष को याद करने का दिन है। इसी दिन हमारे वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हमें अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी। इस मौके पर हम उनके बलिदान को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। 

15 अगस्त के दिन भारतीय एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। facebook whatsapp जैसे social media platform पर msg, photo share करते हैं।

इसलिए आज की इस post में हमनें भी msg और photo का collection जिसे आप facebook या whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं।

15 अगस्त की बधाई शायरी

दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर, सोने से भी सिमटकर मरे कोई
लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

आन तिरंगा, शान तिरंगा
सबको जोड़े एक तिरंगा
उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम
एक डोर में जोड़े तिरंगा

 ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे!

इश्क तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई 
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो 
तुझ पे मरेगा हर कोई…!! 

15 अगस्त की शुभकामनाएं फोटो

75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence
15 august
15 अगस्त की शुभकामनाएं फोटो
15 अगस्त की शुभकामनाएं फोटो

15 अगस्त की शुभकामनाएं

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिन में जान हैं..!!
जय हिंद

ये बात हवाओं को बताए रखना, 
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना , 
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, 
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा,
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम कपिल तेतरवाल हैं और मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ। पढ़ाई के साथ साथ मुझे कोट्स और शायरी लिखना बहुत पसंद हैं। इसलिए मैं मेरे कोट्स को Newsbeats पर प्रकाशित करता हूँ।

Leave a Comment