70+ कोरोना जोक्स 2022 : Corona Jokes in Hindi

दोस्तों अब तक दुनिया भर में करोड़ो लोग Corona Positive हो गए हैं और लाखों लोग इसकी वजह से अपनी जान दे चुके हैं और ना जाने कितने लोग अपनी नौकरियां खो चुके हैं और अभी भूखे मर रहे हैं।
Corona Virus की वजह से दुनिया के लगभग सभी देशों के लोगों को अलग-अलग प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन भारतीय संस्कृति में बूढ़े बुजुर्गों का यही मानना है कि हमें हर प्रकार की समस्या का हंसते खेलते सामना करना चाहिए इसीलिए आज की इस Post में हम आपके लिए कुछ मजेदार Funny कोरोना से Related चुटकुले लेकर आए हैं वैसे तो दोस्तों करोना कोई मजाक में लेने की चीज नहीं है हमें सरकार के दिए गए सभी निर्देशों का सावधानी से पालन करना चाहिए और Social Distancing का खास ध्यान रखना चाहिए
दोस्तों इस Post में हमने Lockdown से लेकर अब तक के हर प्रकार के Corona Virus से Related Joke’s Share किये है उम्मीद करते हैं आपको यह Joke जरूर पसंद आएंगे अगर पसंद आए तो अपने Friends के साथ इस Post को जरुर Share करें।

Corona Jokes in Hindi

कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है दोस्तों।

इसलिए घर से केवल उतना ही निकलें……

जितना नेता चुनाव जीतने के बाद निकलते हैं।


भगवान ने इंसान के हर अंग को सोच-समझकर बनाया है

अब कान को ही देख लो।

इतने बाहर ना निकले होते तो मास्क लगाने के लिए कीलें ठोकनी होतीं।


ब्रेकिंग न्यूज़
कोरोना की वजह से महिलाएं नहीं बाना पा रही है झुंड
चुगली में आई भारी गिरावट..!!

Corona Jokes

बस एक बार ये कोरोना वायरस खत्म हो जाए
फिर मैं चीन जाकर,

सबको दाल चावल बनाना सिखायूंगा
कुछ भी खा लेते हैं ये लोग


कोरोना वायरस की
कॉलर ट्यून इतनी लंबी है
कि मैं सुनते सुनते भुल ही जाता हूँ
कि सामने वाले व्यक्ति को फोन
किस काम के लिए लगाया था


इस Corona के चक्कर में इतना सो चुके हैं कि……
अब तो सपने भी Repeat होने लगे हैं


कोरोना वायरस पहली ऐसी बीमारी है
जिसमें आपको इलाज कराने नही जाना पड़ेगा
सरकार खुद आपको घर से उठा कर ले जायेगा।


कुछ लम्हों की लापरवाही में,
जिंदगीभर का रोना हो गया,
सोचते रहे वो प्यार का बुखार
और ग़ालिब को कोरोना हो गया।।

Corona Virus Jokes

भले ही चाइना वालों की आंखें कम खुलती हो..
मगर उन्होने ने पूरी दुनियां की आंखें खोल दी है..


चाईना वाले हर काम में आगे है,
अब देखो किसने सोचा था
कि मौत भी एक दिन चाइना से ही आऐगी।


कोरोना वायरस का कुछ यूँ है असर,
लिखने के सिवाय अब कुछ नहीं है बसर |😄😄

फिलहाल तो यूँ है कुछ कर नहीं सकते
👇
.
.👇
.
.👇
Corona का खौफ चारों तरफ है
घर से बाहर निकल नहीं सकते😂
स्कूल बंद, college बंद , exams cancel
कैसी ये दुविधा बिन मास्क😷 रह नहीं सकते।

Corona Jokes with Photo

Corona virus jokes

Corona jokes with photo

Jokes on corona

Corona virus joke

Corona funny image

कोरोना जोक्स

Jokes on Corona

वर्क From होम के साथ साथ
वर्क of होम भी करना पड़ेगा
ये नहीं पता था।


करीना और कोरोना में क्‍या डिफरेंस है।
सैफ करीना की चपेट में है,
और कोरोना के चपेट में कोई सेफ नहीं है।


मुझे नहीं लगता कि इतना आतंक
कोरोना वायरस का भी होगा
जितना स्कूलों में छुट्टी होने के बाद
बच्चों ने घरों में मचा रखा है


मुझे करोना होने ही वाला था
कि मैंने तुरंत एबीपी न्यूज़
बदलकर दूरदर्शन लगा दिया
अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं


बहुत शौक था फूफा जी को Uttarakhand को UK कहने का …
दिल्ली गए थे कुछ काम से सबको बता दिया UK से आ रहा हूं …
आज 2 दिन से LAB में डॉक्टर ने बंद करके रखा है


कोरोना महामारी भी बिल्कुल सास की तरह बर्ताव कर रही है…….

बाहर मत जाओ, घर का खाओ, बाहर मत घूमो और हमेशा मुंह ढक कर रखो।


आफिस बंद…

कॉलेज बंद…

मौसम ठंडा…

सब लोग घरों में…

देखना ये कोरोना जितने मारेगा उससे ज्यादा पैदा करवाएगा।


अल्कोहल का प्रयोग लिमिट में करें …..
कोरोना मारना है डायनासोर नहीं !!!!

दोस्तों आपको ये Jokes कैसे लगे, हमें Comment में जरूर बताना अगर कोरोना वायरस से Related आपके पास भी ऐसा कोई Joke है तो आप हमें Social media पर Follow करके वो Joke हम तक पहुंचा सकते हैं हम उसको भी इस Post में Add करेंगे । उम्मीद करते हैं आपको ये Post पसंद आई होगी अगर आपको यह Post पसंद आए तो इसे अपने Friends के साथ Share जरूर करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम कपिल तेतरवाल हैं और मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ। पढ़ाई के साथ साथ मुझे कोट्स और शायरी लिखना बहुत पसंद हैं। इसलिए मैं मेरे कोट्स को Newsbeats पर प्रकाशित करता हूँ।

Leave a Comment