बजरंग दल शायरी : Bajrang Dal status

बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टुबर 1984 को अयोध्या में हुई। ‘‘श्रीराम जानकी रथ यात्रा’’ अयोध्या से प्रस्थान के समय तत्कालीन सरकार ने सुरक्षा देने से मना कर दिया उस समय संतो के आवाहन पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा वहां उपस्थिति युवाओं को यात्रा की सुरक्षा का दायित्व दिया। श्रीराम के कार्य के लिए हनुमान सदा उपस्थित रहे है। उसी प्रकार आज के युग में श्रीराम के कार्य के लिए यह बजरंगियों की टोली ‘‘बजरंग दल’’ के रूप में कार्य करेगी। बजरंगदल का संगठन किसी के विरोध में नही बल्कि हिन्दूओं को चुनोती देने वाले असमाजिक तत्वों से रक्षा के लिये हुआ। उस समय केवल स्थानीय युवाओं को ही दायित्व दिया गया जो श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के कार्यो में सक्रिय रह सके। देश भर के युवा राष्ट्र और धर्म के कार्य के लिये आतुर थे और यही समय आते हैं भारी संख्या में युवाओं ने बजरंग दल Join किया और आज बजरंग दल सम्पूर्ण भारत में फैल गया।

इसलिए आज इस पोस्ट में हमने बेहतरीन Bajrang Dal Status का Collection किया है वो भी हमारी मातृ भाषा हिन्दी में। दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि आखिर हमें क्या जरूरत हैं कि हम इन स्टेट्स में अपनी Social media Profile पर Upload करें ? तो दोस्तों मैं आपको बता दु कि अगर आप Bajrang Dal Status अपनी Profile पर upload करते हैं तो आपके जितने भी Friend और Followers हैं वो सब स्टेटस को देखेंगे तो उसके मन में भी बजरंग दल के प्रति सकारात्मक होगी और वो आपके साथ बजरंग दल Join करना चाहेंगे।

Bajrang Dal status

देश का बल
बजरंग दल

Bajrang Dal status

जोड़ीयां बनाते ऊपर वाले हैं,
और तोडते बजरंग दल वाले हैं।।

Bajrang Dal status

तोड़ देंगे बदन का हर एक कोना,
जहाँ दिखेगे बाबू-सोना
जय बजरंग दल।।

Bajrang Dal status photo

बजरंग दल स्टेटस

वह क्या कहते हैं टीवी सीरियल में
हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल
मैं कहता हूं
हर मुश्किल का हल बजरंग दल

नाम के आगे चाहे कुछ भी लगाओ
लेकिन जब बात धर्म की आए तो
सब मिलकर हिंदू बन जाओ।

वह तो कायरता का तेल चढ़ा है हिंदुत्व की लाठी पर
वरना मुट्ठी भर कैसे नाच सकते हैं
100 करोड़ की छाती पर

Bajrang Dal Shayari

जो अपनी सनातन संस्कृति को छोड़ेगा
बजरंग दल उसको नहीं छोड़ेगा

जिसको #भगवा से प्यार नहीं
वो #भड़वा मेरा यार नहीं…

हम उनकी गली से निकले गजब इत्तेफाक था
उन्होंने हम मीट क्या फेंकी
सुबह तक उनका घर ही साफ था।

बजरंग दल शायरी

दीपक अगर टूट जाए तो बातें का क्या करोगी
और जब धर्म ही नहीं रहा
तो जाति का क्या करोगे।

भक्त मै श्रीराम का,
मुझ पर किसका जोर..
काट दूंगा हर वो सर,
जो उठा मेरे धर्म की ओर…

बजरंग दल शायरी हिंदी

मुझे मतलब नहीं तुम्हारी जाति से
अगर तुम हिंदू हो तो लगा लूंगा अपनी छाती से।

गर्दन से ऊंची जाति नहीं होती
और हिंदू धर्म से बड़ी कोई जाति नहीं होती।

तो हिन्दू भाइयों बताओ आपको ये Bajrang Dal status कैसे लगें ? मैं तो उम्मीद कर रहा हूँ की आपको जरूर पंसद आये होंगे और आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी Share करना चाहेंगे। दोस्तों आप इन Status को Copy करके Social media पर अपनी Photo के साथ Upload कर सकते हैं या फिर हमनें जो Photo Edit की है आप उन को Download करके भी अपने Social media Accounts पर Upload कर सकते हैं।
धन्यवाद!

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम कपिल तेतरवाल हैं और मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ। पढ़ाई के साथ साथ मुझे कोट्स और शायरी लिखना बहुत पसंद हैं। इसलिए मैं मेरे कोट्स को Newsbeats पर प्रकाशित करता हूँ।

Leave a Comment