2022 की शुरुआत में ही एस. एस. राजामौली की मल्टीस्टारर मूवी RRR (Rise Roar Revolt) को लेकर खूब चर्चा हो रही है। 400 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म लगातार खबरों में बनी हुई है, और RRR Movie को तमिल, तेलुगू, हिंदी तथा मलयालम सहित 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
RRR (राइज रौर रिवॉल्ट) Movie अल्लुरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम दो स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है जिससे एस. एस राजामौली ने एक नए तरीके से पेश किया। फिल्म की इतनी लोकप्रियता देखते हुए हमने इस फिल्म के डायलॉग को कोट्स के रूप में लिखा है यह सभी डायलॉग हमने ट्रेलर से लिए हैं यकीनन आपको बहुत पसंद आएंगे।
RRR movie quotes / status
शेर को पकड़ने के लिए शिकारी चाहिए।
जान से भी प्यारी तुम्हारी दोस्ती तो हमेशा होगी खुशी-खुशी कुर्बान हो जाऊंगा
मुझे यहां छोड़कर मत जाओ मां की बहुत याद आती है।
बहुत खतरा है, जान गंवा दोगे।
अपनी जंग ढूंढते हुए हथियार खुद ब खुद आएंगे।
RRR फिल्म के डायलॉग ( Quotes ) लिखते समय हमने बहुत ही सावधानी बरती है लेकिन अगर फिर भी हमसे कोई गलती हो गई है तो आप हमें वह कमेंट में बता सकते हैं हम उस में तुरंत सुधार कर लेंगे। अगर आप इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारी अन्य पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं।
धन्यवाद!